Latest News
तथ्य भारती के साथ आर्थिक दुनिया के पास

भारत में आर्थिक पत्रकारिता की शुरूआत के 126 वर्ष पुरे हो चुके हैं। प्रारम्भ के कई सालों तक आर्थिक पत्रकारिता के क्षेत्र में अंग्रेजी टेबलाइड व व्यापारिक बुलेटिनों का प्रभुत्व रहा है | भाषायी क्षेत्र में आर्थिक पत्रकारिता के श्रीगणेश की गति धीमी रही है | आर्थिक विकास के साथ भाषायी आर्थिक पत्रकारिता की शुरुआत कोलकाता से हुई। धीरे-धीरे हिंदी भाषी क्षेत्र में कई पत्रिकाएं और दैनिक पत्रों का प्रकाशन शुरू हुआ | इन्हीं में से एक ”तथ्यभारती“ भी है |1995,से वाराणसी/ कोटा से |

तथ्यभारती अपने प्रकाशन के 26 वर्षों के पड़ाव से गुजर चुकी है। यह अवधि तथ्यभारती जीवंतता का प्रतीक होने के साथ हिंदी आर्थिक मासिकी के रूप मे राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी है। गौरतलब है कि अधिकांश हाई प्रोफाइल और ग्लॉसी पेपर पर मुद्रित पत्रिकाएँ मुश्किल से 4-5 वर्ष भी नहीं चल पाई, पर तथ्यभारती निष्पक्ष और जमीनी सचाई के कारण आज 27वे वर्ष में है। इसका बहुत कुछ श्रेय देश भर में फैले हमारे आजीवन ग्राहकों, विज्ञापनदाताओ और सम्माननीय लेखकों के मूल्यवान संरक्षण को जाता है।

तथ्य्भारती की टीम मे देश के ख्यात अर्थशास्त्री , पत्रकार, पर्यावरण पुरोधा और समाजकर्मी शामिल हैं। तथ्यभारती के प्ररकाशन में इन महानुभावों का योगदान स्तुत्य है। सूचना, ज्ञान और विश्लेषण की त्रिवेणी के रूप में देश के आर्थिक परिदृश्य की सटीक और सकारात्मक प्रस्तुति, जमीनी सचाई की हकीकत को उजागर करके आर्थिक मुद्दों पर पाठकों को जागरूक बनाना तथ्य्भारती का मुख्य उद्देश्य है| तथ्यभारती अपने प्रकाशन के 26 वर्षो में कई उतार-चढ़ाव देख चुकी है | मोजूदा समय तथ्यभारती के लिए काफी संकटपूर्ण है | फिर भी हम आशान्वित हैं कि उदारमना ग्राहकों , विज्ञापनदाताओं और माननीय लेखकों के संरक्षण से इस संकट की स्थिति से जल्दी उभर सकेंगे |

  • Kota

    46, Tilak Nagar, kota 324007
    Ph. 0744-2361656, 9460677072

  • Delhi NCR

    2403, Arawali Vihar, Sanik Sector-49, Faridhabad. 1201001
    Ph. 9990462418

  • Varanasi

    S-2-631-B-5, Kunj Bihar, Colony, Centrail Jail Road, Varanasi 221002
    Ph. 9336937339

Useful Links

Subscribe Now

Don’t miss our future updates! Get Subscribed Today!